PM Modi plan for lockdown 2 is ready...PM Modi to address the nation on 14th April 10 AM. Most awaited address to the nation by the Prime Minister of India, Narendra Modi. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने में सिर्फ एक दिन बाकी है और पीएम मोदी 14 अप्रेल (14th April) को 10 बजे (10 AM) देश को एक बार फिर
संबोधित करने जा रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी लॉकडाउन (Lockdown extesion or lockdown 2) बढ़ाने को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं। शनिवार को भी लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा हुई थी। बैठक के बाद हालांकि
औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मुख्यमंत्रियों का कहना है कि पीएम लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेंगे। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रेल मंगलवार को इसका फैसला कर सकते हैं। पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात पर आम सहमति बनी थी कि लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाना होगा।
उम्मीद की जा रही है कि कल सुबह पीएम मोदी का जो संबोधन होगा, उसमें वह लॉकडाउन 2.0 यानी दूसरे चरण की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही ये भी
उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण में कई तरह की ढील भी दी जा सकती है। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों की वीडियोकान्फ्रेंसिंग को
संबोधित करते हुए कहा था कि पहले लॉकडाउन में हम जान है तो जहान के मंत्र पर चले थे और अब जान भी, जहान भी के मंत्र पर चलना है । यानी वह साफ
कर रहे थे कि दूसरे चरण के लॉकडाउन में ढील मिलेगी। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कह दिया है कि लॉकडाउन 2.0 में लोगों की आजीविका का भी ध्यान
रखना होगा।
#PMModi #lockdown2 #10am14aprilPM #jaanbhijahanbhi #janbhijahaanbhi
#user_swatantrajain #rajasthanpatrika
0 Comments